देवरिया, अगस्त 22 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैनात बीएलओ को बैग सौंपा गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विकासखंड रामपुर कारखाना में कुल 60 ग्राम पंचायत हैं। जिसके सापेक्ष 75 बूथ बनाए गए हैं। ब्लॉक में 75 बीएलओ तैनात किए गए हैं। एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यक्रम किया जा रहा है। सभी बीएलओ को जो दायित्व दिया गया है, उसका बखूबी निर्वहन करें। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जितने भी बीएलओ बूथ पर तैनात किए गए हैं, वह अपने बूथ से संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर डोर टू डोर सर्वे करेंगे। मृतक मतदाताओं के नाम सूची से काटेंगे। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए क...