उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 और उप निर्वाचनों के लिए खर्चों का निर्धारण कर लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग से नाम निर्देशन पत्रों का मूल्य, जमानत की धनराशि और उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय सीमा का निर्धारण तय करने के बाद विशेष कार्याधिकारी/विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा ने जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय को इसकी जानकारी दी है। सदस्य ग्राम पंचायत सामान्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 200, जमानत की धनराशि 800, उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय 10 हजार, अनु.जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला के लिए 100, जमानत 400 और अधिकतम व्यय 10 हजार तय किया गया है। प्रधान ग्राम पंचायत सामान्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 600, जमानत की धनराशि 3000, उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय...