रुद्रप्रयाग, जुलाई 17 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इस बार जनपद में 75 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। निर्वाचन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। कुल 333 ग्राम पंचायतों के लिए 335 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 459 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसके लिए 2500 से अधिक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर तैयार कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...