बागेश्वर, मई 26 -- राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा अपनी वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि पंचायतों के मतदाता आयोग के पोर्टल पर पंचायत मतदाता खोजें पर क्लिक करके अपना नाम ढूंढ सकते हैं। 17 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाता अपने नाम की जांच कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम किन्हीं कारणों से अंतिम प्रकाशन में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए एक मार्च से 22 मार्च तक की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान ग्रामवार बैठकें आयोजित कर नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए थे। इन आवेदनों पर जनपदों द्वारा आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद अब उनके नाम भी पोर्...