आजमगढ़, अगस्त 19 -- तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य के लिए आवश्यक सामग्रियों को वितरित किया गया। निर्वाचन आयोग ने 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दिया है। इसी क्रम में तहबरपुर विकास खंड सभागार में बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में आए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु मतदाता आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसमें मतदाता सूची के साथ विलोपन, परिवर्धन, संशोधन आदि फार्म भी दिये गए। प्रशिक्षण प्राप्त सभी बीएलओ घर-घर जाकर नये मतदाताओं के नाम को जोड़ने, मृतकों के साथ मतदाता सूची में दो जगह नाम...