चम्पावत, जुलाई 27 -- चम्पावत। गोरलचौड़ मैदान स्थित राजकीय प्रेक्षागृह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जनपद में पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें मतगणना संबंधी प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने प्रशिक्षण में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना चुनाव प्रक्रिया का सबसे अहम एवं संवेदनशील चरण होता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब अथवा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ...