हापुड़, अगस्त 13 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीएम अभिषेक पांडेय ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी है। 18 अगस्त से निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में सदर तहसील के बीएलओ व सुपराईजरों को एसडीएम ईला प्रकाश के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने कहा कि 18 अगस्त से त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि 20 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर 2025 को होगा। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा और इसके बाद पूरक सूचियों की पांडुलि...