संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 को लेकर जारी अनंतिम मतदाता सूची में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। विकास खंड सेमरियावां अंतर्गत ग्राम चंगेरा मंगेरा निवासी उमंग प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि एक ही परिवार के एक से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टियों में नाम और आयु संबंधी त्रुटियां दर्ज हैं, जिनका समय रहते सुधार नहीं किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी व चुनाव आयोग को पत्र भेज गलतियां सुधारने की मांग की है। शिकायत के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची में उमंग प्रताप सिंह के पिता के नाम की वर्तनी गलत दर्ज है, वहीं उनकी आयु भी वास्तविक अभिलेखों से भिन्न दर्शाई गई है। इसके साथ ही उनकी माता के नाम एवं आयु में भी त्रुटि दर्ज पाई गई है। मतदाता का कहना है कि निर...