संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कावायद शुरू होने जा रही है। शासन ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम घोषित होते ही हर तरफ तैयारियां शुरु हो गई हैं। शासन स्तर से बीएलओ व पर्यवेक्षक का किट बनाने व कार्य क्षेत्र का निर्धारण शुरू कर दिया है। वहीं प्रधानी लड़ने वाले भी चुनाव की बिसात विछाने लगे हैं। चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपनी गोटियां फिट करने में मतदाता सूची अपने हिसाब से पुनरीक्षण कराने के कावायद शुरू कर दिए हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक घर-घर सर्वेक्षण कार्य चलेगा चलेगा। 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही गांव-गांव में पार्टी बंदी से लेकर चाय पान...