अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनपद में बोगस मिले लगभग 62 हजार मतदताओं का सत्यापन भी किया जा रहा है। सत्यापन के लिए जिले में हर तीन हजार वोटरों पर एक बीएलओ की तैनाती की गई है। जिले में करीब 62 हजार बोगस वोटर चिन्हित किये गए हैं जिनके सत्यापन की प्रक्रिया भी अभियान के तहत चल रही है। इसके लिए जनपद के सभी 11 विकास खंडो के बीडीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त् किया गया है। बताया गया कि बोगस मिले सभी वोटरों का सत्यापन बीएलओ से कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है। सत्यापन में जितने वोटर डुप्लीकेट पाये जाएंगे उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्यभान यादव ने बताया कि बोगस मिले मतदाताओं के सत्यापन का काम चल रहा है। इसकी निगर...