मथुरा, दिसम्बर 12 -- मथुरा जनपद की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का वैरीफिकेशन का पूरा हो गया है। अब जपनद की मतदाता सूची से 58836 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। इनका कोई भी रिकार्ड जांच के दौरान नहीं मिला। संदेहात्मक 231128 मतदाताओं में से 172283 मतदाताओं के नाम सत्यापन के दौरान बैरीफाई हो गए हैं। जनपद में विगत दिनों जिले की 495 ग्राम पंचायतों में बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर ग्राम पंचायत, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया है। राजय निर्वाचन आयोग के सत्यापन के दौरान एआई की जांच में जनपद में 231128 डबल मतदाता मिले। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इन मतदाताओं की सूची पुन: सत्यापन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह के पास भेजी। जिला...