बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। उसके बाद दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब ड्राफ्ट नामावली कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। 11 से 22 दिसंबर तक मतदान केंद्र का नामांकन, मतदाता क्रमांक, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटोकॉफी आदि का काम पूरा किया जाएगा। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची का निरीक्षण 24 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा और इसी अवधि में दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त किए जाएंगे। निस्तारण 31 दिसंबर 2025 से छह जनवरी 2026 तक किया जा...