मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। उप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में कराए जाएंगे। इसके लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य गत 18 जुलाई से चल रहा है और अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले साल की पहली तिमाही में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। गत 18 जुलाई से जिलेभर में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य जारी है। गत 14 अगस्त से बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर पहुंचकर मतदाता बनाने में जुटे रहे। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि निर्वाचक नामावली का काम अंतिम चरण में है। एक जनवरी 2026 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान छुट्टिय...