मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- आगामी वर्ष 2026 में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दावेदारों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला पंचायत के परिसीमन के बाद 40 वार्ड रह गए है। वहीं 487 ग्राम पंचायतें रह गई है। इसके अलावा 1009 बीडीसी और 6571 ग्राम पंचायत सदस्य रह गए है। नगर पालिका मुजफ्फरनगर का सीमा विस्तार होने पर सदर क्षेत्र के 10 और चरथावल क्षेत्र से एक गांव शहरी क्षेत्र में शामिल हुआ है। जिस कारण जनपद में 498 में से अब 487 ग्राम पंचायत रह गई है। वहीं जिला पंचायत के वार्डों में भी कटौती हुई है। पूर्व में जिला पंचायत के 43 वार्ड थे। नए परिसीमन में जिला पंचायत के तीन वार्ड कम हो गई है। अब जिला पंचायत में 40 वार्ड रह गए है। जिला पंचायत के 4, 5, 6 और 7 में परिवर्तन हुआ है। पूर्व में 1085 बीडीसी मेम्बर थे।...