मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 2026 अप्रैल/मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख पद के दावेदारों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची निकालने का काम विलंब से होने की वजह से मतदाता सूची का प्रकाशन अब 15 जनवरी के बजाय फरवरी माह में किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की संशोधित समय-सारिणी जारी की है। नए कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी होगी, जबकि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जाएगा। सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय के भीतर कंप्यूटरीकृत मतदाता ...