मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए तैयारियां तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग आगामी 16 जुलाई से मतदाता सूची संशोधित करने का प्रदेश व्यापी अभियान प्रारंभ कर सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जिले के नौ ब्लाकों में 487 ग्राम पंचायतें हैं। अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे। इसके मद्देनजर पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन, आरक्षण और मतदाता सूची को लेकर अपना काम शुरू कर दिया है। मुजफ्फरनगर सदर के 11 गांव नगर पालिका परिषद में शामिल किया गया है। ऐसे में जिले में कई ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई है। बीडीसी के भी पद कम होने हैं। वर्तमान में जिला पंचायत परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 42 है । मुजफफरनगर सदर ब्लाक में 11 पंचायतें समाप्त हो जाने की वजह से जिला पंचायत परिषद...