बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच। पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम में घर-घर जाकर गणना एवं सर्वे करने को ग्राम पंचायत एवं मतदान केन्द्रवार बीएलओ के कार्यों के पर्यवेक्षण को न्याय पंचायतवार पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार करने की अवधि 29 सितम्बर तक निर्धारित है। शत प्रतिशत त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु गणना कार्य की आकस्मिक जांच संग निर्धारित अवधि तक पूर्ण कराने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) अक्षय त्रिपाठी द्वारा ब्लॉकवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...