भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शैलेष कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना (संशोधन) के क्रम में जिला स्तर से पूर्व जारी सार्वजनिक सूचना को संशोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायतो की निर्वाचक नामावलियों का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार वृहद पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि निर्धारित समय-सारिणी कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही) की अवधि 10 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनल...