हापुड़, नवम्बर 19 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब एक जनवरी 2025 को 18 साल पूरे करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ेगा। इसके लिए प्रक्रिया 14 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार नई समय सारिणी के अनुसार 14 दिसंबर 2025 को सभी ग्राम पंचायतों, ब्लाकों और जिला पंचायतों के मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का प्रारुप चस्पा किया जाएगा। इसके बाद नाम जुड़वाने, कटवाने या सुधार कराने के लिए मतदाताओं को करीब एक माह का पूरा समय मिलेगा। दावे आपत्तियां 24 से 30 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद बीएलओ और सहायक निर्वाचन अधिकारी स्तर पर जांच पड़ताल होगी और छह जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण किया जा...