कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 18 जुलाई से लेकर 15 जनवरी 2026 तक का क्रमवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुताबिक 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी आदि का वितरण किया जाएगा। 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि के दौरान एक जनवरी 2025 को ...