आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रविंद्र कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। उन्होंने जनपद की त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के लिए संशोधित समय सारणी निर्धारित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 अक्तूबर से 10 दिसंबर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 11 से 22 दिसंबर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण के बाद मतदान केंद्र, स्थलों का नामांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियों कराने आदि की तिथि निर्धारित है। 23 दिसंबर 2025 को अनंतिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जाएगा। 24 से 30 दिसंबर 2025 तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनंतिम ...