बुलंदशहर, जुलाई 13 -- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्ष्ज्ञण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने अवगत कराया कि 14 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर 2025 तक ऑन लाइन आवेदन किये जा सकेंगे। 23 सितंबर 2025 से 6 अक्तूबर 2025 तक ऑन लाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच होगी। 30 सितंबर से 24 नवंबर 2025 तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी। इसके अलावा 7 अक्तूबर से 24 नवंबर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटीकरण पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूट्रीक...