चम्पावत, जुलाई 20 -- बनबसा। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चलते क्षेत्र के व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ थाने में बैठक आयोजित की। उन्होंने पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के सकुशल संचालन के लिए पुलिस के साथ सामंजस्य बनाये रखने की अपील की गई और नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने, अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले व्यक्तियों, परस्पर प्रचलित विवाद, आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए जागरूक किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी, शंकर लाल वर्मा, कैप्टन भानी चंद, कमल गुप्ता, आशिष गर्ग, यूजिन जार्ज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...