देहरादून, जुलाई 31 -- मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी पहुंचकर आगामी पांच अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को लेकर टाउन हाल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ रक्षा बंधन कार्यक्रम स्थल नगर पालिका टाउन हाल व कार्यक्रम की रूपरेखा तय की व कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का कार्यक्रम इस बार पहले से भी अधिक बड़ा होगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने बरसात में खराब हो रही सड़कों के सवाल पर कहा कि बारिश के कारण पूरे प्रदेश में सड़कें खराब हैं। कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से बंद हैं लेकिन बरसात में कार्य नहीं हो सकता लेकिन गड्ढों को भरवाने के लिए नगर पालिका व लोक...