फतेहपुर, सितम्बर 7 -- फतेहपुर। आगामी पंचायत चुनाव की नजदीकियों से प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है। विभागीय निर्देशों पर बीएलओ द्वारा गणना और सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। वही दावेदार विकास कार्यो पर सवाल उठाने में जुट गए है। इसी से ग्राम पंचायतों की शिकायतों का ग्राफ बढ़ा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय जैसे जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे वैसे चुनावी रणनीतियां बढ़ती जा रही है। पंचायतों में दावेदार ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विकास कार्यो से लेकर गांव की साफ सफाई व फैली गंदगी से ग्रामीणों को अपने पाले में करने की जुगत लगाने में जुट गए है। आवास, शौचालय, घरगिरी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ब्लॉक से लेकर समाधान दिवस में अधिकारियों से की जा रही रही है। जिले में पंचायतों से आने वाली शिकायतों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। प्र...