बुलंदशहर, जुलाई 23 -- पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन होना है। इसके लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले पंचायत चुनाव के बाद जिले में अनूपशहर और खुर्जा नगर पालिका का ही सीमा विस्तार हुआ था। चुनाव से पहले परिसीमन होना है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि सीमा विस्तार वाले निकायों (अनूपशहर व खुर्जा) में शामिल हुए गांवों का परिसीमन कराया जाए। इसे लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का परिसीमन करते हुए निकायों में शामिल हुए गांवों को अलग किया जाए। योजना के तहत 23 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित सूची तैयार करते हुए प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 29 जुलाई से दो अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्ति ली जाएंगी। तीन से पांच अगस्त तक आपत्तियों का निस्तार...