टिहरी, जून 27 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी की बैठक शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिसमें त्रिस्तरीय कैडर का विरोध शिक्षकों ने दर्ज किया। इस बाबत उत्तराखंड सरकार के त्रिस्तरीय व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजकर बताया कि यह न्याय संगत नहीं है। इसमें प्राथमिक सहायक एवं प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पदोन्नति के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इस ड्राफ्ट में प्राथमिक सहायक एवं प्रधानाध्यापकों का पदोन्नति का स्थान क्या होगा। किसी प्रकार इस ड्राफ्ट में स्पष्ट नहीं किया गया है एवं संगठन वर्तमान में कलस्टर विद्यालयों के संबंध में उस शासनादेश का भी विरोध करता है जो कि पहाड़ी राज्य होने के नाते उत्तराखंड के कई विकासखंड जो अति दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद यह व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है। जिसका प्राशि संगठन विरोध ने विरोध किया। बार-बार अनावश्यक...