अररिया, अक्टूबर 12 -- अररिया, निज संवाददाता पनार नदी के त्रिसूलिया घाट में गुरुवार की शाम डूबे युवक का शनिवार दोपहर दियारी नदी में शव बरामद किया गया।एसडीआरएफ की टीम त्रिसूलिया घाट के समीप ही पानी में शव ढूंढ रहा था।इस बीच शनिवार को कुछ लोगों ने दियारी मजगामा के समीप शव को पानी में तैरते देखा।इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने डूबे युवक के परिजन को पहचान करने के लिए कहा। परिजन वहां पहुंच कर शव पहचान किया। मृतक अररिया प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या छह निवासी 25 वर्षीय मो माजिद पिता मो सलाम बताया गया।माजिद गुरुवार की शाम त्रिसूलिया घाट के समीप मोबाईल फोन व बाइक पुल के पास छोड़कर नदी नहाने के लिए गया था।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां पोस्टमार्टम के बाद ...