शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। देश की सुरक्षा की दृष्टि से शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील क्षेत्र के पीरू में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी व बरेली का एयरफोर्स हवाई अड्डा आने वाले भविष्य में वरदान साबित होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी से पाकिस्तान व चाइना बार्डर के लिए यहां से लड़ाकू विमान सीधे उड़ान भर सकेंगे। साथ ही यह पीरू हवाई पट्टी देश की राजधानी दिल्ली व उत्तर प्रदेश की राजधानी के केंद्र बिन्दु शाहजहांपुर में बनाए जाने से यहां से आसपास की आर्मी की छावनियों में सीतापुर, फतेहगढ़, आगरा, मेरठ व प्रयागराज की भी सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा। अभी तक जो लड़ाकू विमान बरेली स्थित एयरफोर्स हवाई अड्डे पर ही उतरते थे, अब आपातकालीन गंगा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर हो सकेगी। इसमें सबसे मुख्य बात इस हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की व...