कानपुर, नवम्बर 1 -- - कुशीनगर में इन-स्पेस, एएसआई और इसरो की ओर से हुई प्रतियोगिता में पीएसआईटी का दबदबा - कैनसेट में देशभर से 36 टीमें आईं और 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया 01 स्थान बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को 03 स्थान गुजरात की निरमा यूनिवर्सिटी की टीम को मिला कानपुर, प्रमुख संवाददाता। इन-स्पेस, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) और इसरो की ओर से राष्ट्रीय मॉडल रॉकेट्री और मॉडल सैटेलाइट (कैनसेट) प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन कुशीनगर के तमकुहीराज लांच पैड पर किया गया। जिसमें पीएसआईटी का दबदबा रहा। पीएसआईटी की टीम रॉकेट्री प्रतियोगिता में उपविजेता बनी। इसमें देशभर से 35 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं, कैनसैट में देशभर से 36 टीमें आईं और 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्रों को ...