अमरोहा, जुलाई 22 -- सावन कांवड़ यात्रा पर नगर पालिका ने शहर के जोया रोड पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए लगी स्ट्रीट लाइटों के खंभों पर डमरू और त्रिशूल वाली रंगबिरंगी लाइटें लगवाई हैं। सोमवार शाम आकर्षक लाइटों के जलते ही कांवड़ यात्रा मार्ग जगमग हो उठा। भक्तिमयी माहौल के बीच कांवड़िये रातभर जोया रोड से गुजरे। नगर पालिका ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि शहर के नौगावां सादात रोड से बिजनौर रोड पर लकड़ा चौराहा, अटल चौक, श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए रेलवे ओवरब्रिज से बंबूगढ़ चौराहे के रास्ते कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर साल सैकड़ों कांवड़िये गुजरते हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए शासन ने पथ प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम चाकचौबंद करने का निर्देश दिया है ताकि कांवड़ियों को रात के समय में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी को लेकर रेलवे ओवरब्रिज से जोया रोड प...