कौशाम्बी, जून 24 -- सौरई बुजुर्ग गांव में चल रहे पांच दिवसीय त्रिशाला मेले के चौथे दिन मंगलवार को समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को हलुवा, दमआलू व शरबत का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान गांव भ्रमण करते हुए लोगों ने मां काली व अन्य देवियों को धार दिया। तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन बुधवार को हजारों लोग कड़ा धाम जाकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके बाद जयकारा लगाते हुए मां शीतला का दर्शन पूजन कर घर की सुख शांति की कामना करते हुए अपने-अपने घरों को पांच दिन बाद लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...