चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा । दलकी झींकपानी के दिव्यांग शिवनाथ पान का विकलांग पेंशन कई महीनों से उसके खाते में नहीं आ रहा था , जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन लाभुक के खाता में भेजा जाता है। समस्या को लेकर कुछ दिनों पूर्व उसके पिता महेन्द्र पान कांग्रेस भवन , चाईबासा पहुँचे थे , उन्होंने समस्या से प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को पेंशन तथा बैंक आदि के दस्तावेज दिखाकर मामलें से अवगत करवाया था। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला प्रशासन के संबंधित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग , एलडीएम तथा एचडीएफसी बैंक , चाईबासा के शाखा प्रबंधक से समस्या पर यथोचित पहल करने का मांग किया था। विदित हो कि पेंशन से संबंधित खाता बचत के स्थान पर चालू खाता ...