आजमगढ़, मई 13 -- तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहबरपुर विकास खंड के रघुनाथपुर गांव में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण त्रिशरण पंचशील के साथ हुआ। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बौद्ध धम्म दुनिया का सबसे प्राचीन धम्म है। बौद्ध धम्म के चलते भारत विश्वगुरू बना। महामानव महात्मा बुद्ध का जाति विहीन, शोषण विहीन, समतावादी मूलक समाज के पक्षधर थे। बौद्ध धम्म मानव-मानव के भेद को मिटाकर एक शीलवान समाज निर्माण का मार्ग दिखाता है। उनका विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके द्वारा बताए गये रास्ते पर चल कर आने वाली पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। अनावरण समारोह में डॉ. बाबूराम, त्रिलोकीनाथ, बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, महामंत्री रामभवन, सत्यप्रकाश, संतलाल सहित अन्य ...