गंगापार, जून 25 -- तहसील क्षेत्र के सोरांव मेजारोड स्थित त्रिवेणी हैचरी प्रदेश में अव्वल दर्जे की मछली बीज की सप्लाई कर रही है। इस समय वीडिंग का कार्य चल रहा है। अब तक लगभग साठ लाख मत्स्य बीज की सप्लाई त्रिवेणी हैचरी से हो चुकी है। त्रिवेणी हैचरी के अतिरिक्त प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल नौ हैचरियॉ हैं, जिसमें लखनऊ, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, अमेठी, परीक्षितगढ़, खूंटार, कोल्हापुर मथुरा व त्रिवेणी हैचरी सोरांव है। इनमें त्रिवेणी हैचरी से प्रयागराज जिला ही नहीं भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, प्रतापगढ़, बनारस, चंदौली, बांदा, कौशाम्बी, फतेपुर को मत्स्य बीज दिया जा रहा है। बताया कि 31 छोटे बड़े तालाब में मत्स्य बीज का उत्पादन किया जाता है। इस समय बरसात अच्छी होने से तालाबों में पानी पर्याप्त भर चुका है। जिससे मत्स्य बीज की मॉग पि...