महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के इटहिया में स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध पंचमुखी शिवमंदिर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीडड़ जुटती है। यहां प्रत्येक सोमवार को कांवड़िए नेपाल के त्रिवेणी स्थित नारायणी नदी से जल भरकर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कांवड़ यात्रा के रूट में कांवड़िए को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। भारतीय क्षेत्र से कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोग झुलनीपुर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करते हैं। झुलनीपुर से त्रिवेणी तक की 20 किलोमीटर की दूरी में नेपाल में सड़क खराब होने के कारण नेपाली बसें इन दिनों नहीं चल रही हैं। ऐसे में कांवड़ियों को निजी ...