बरेली, जनवरी 30 -- छुट्टा पशुओं का रेल ट्रैक पर आना ट्रेनों के संचालन में बड़ी बाधा बन रहा है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नवाबगंज क्षेत्र में बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। जिसमें गायों का झुंड शक्तिनगर से टकनपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकरा गया। दो गायों की मौत हो गई। ट्रेन का एक एयर पाइप भी फट गया। अन्य गायें इधर-उधर भाग गईं। अधिकारी मौके पर पहुंचे और गायों के अवशेष को हटवाया। पौन घंटा की देरी से ट्रेन रवाना कराई गई। पीलीभीत पहुंचने पर पाइप को बदला गया। अधिकारियों का कहना है कि कई सेक्शन में आवारा पशुओं की रोकथाम को रेल ट्रैक किनारे काम चल रहा है। लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है। सभी सेक्शन में रेल को सुरक्षित बनाने को दोनों साइड में मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी, जिससे कोई पशु रेल पटरी पर न आ सके।

ह...