मधुबनी, अगस्त 28 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सोमवार को पिपराघाट स्थित कमला बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा दिखे। अंधराठाढ़ी, बाबूबरही और राजनगर प्रखंड क्षेत्र के घंघौर, बरहा विक्रमशेर, बिठौनी, बाबूबरही बाजार, भटगामा सहित दर्जन भर से अधिक गांवों से दस हजार से अधिक श्रद्धालु कलश यात्रा लेकर जल लेने पहुंचे थे। संगम से पवित्र जल लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिन भर पूजा समिति स्तर से ड्रोन उड़ाए जाते रहे। शंकर गौरी पुत्र भगवान गणेश की जय जय कार से पूरा संगम गुंजायमान हुआ। कलश यात्रियों की पूजा अर्चना हेतु हर घंटे पर जल लेने के वैदिक मंत्रोच्चार शुरू होते रहे। आसपास इलाके गणपति बप्पा मोरया के धून में सराबोर हो गया। मानो पूरे संगम घाट के पूर्वी और पश्चिम छोड़ वाले परिसर ...