मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- त्रिवेणी समूह की चीनी मिल, रानीनांगल में पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने पूजा-अर्चना के मध्य फीता काटकर एवं डोंगे में गन्ना डालकर किया । चीनी मिल उपाध्यक्ष वी. वेंकटरथनम् ने कृषकों से अपील की कि वे मिल को पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा साफ-सुथरा, स्वस्थ, जड़-पत्ती एवं अगोला रहित ताजा गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति करें। कृषकों से आग्रह किया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई के दौरान उन्नतशील गन्ना प्रजातियां को 0118, 98014, 15023 एवं को लख0-94184 की अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बुवाई करें और मिल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं, जिससे क्षेत्र की खुशहाली एवं मिल की पेराई क्षमता दोनों को बल मिले। महाप्रबंधक (गन्ना) टी.एस. यादव ने अपील की कि शरद कालीन गन्ना बुवाई, बीज शोधन एवं भूमि शोधन करने के पश्चात् ही ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.