अमरोहा, नवम्बर 27 -- रहरा, संवाददाता। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर बुधवार को चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने मिल की चेन भी बंद करा दी। इस दौरान सीओ पंकज कुमार त्यागी से खासी नोकझोंक व बहस हुई। हंगामे के बाद मुख्य मुद्दों पर सहमति बनने के बाद फौरी तौर पर आंदोलन खत्म किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.दिग्विजय सिंह भाटी के नेतृत्व में त्रिवेणी शुगर मिल पर पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि 1150 गन्ना वैरायटी को सामान्य में नहीं खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान फैक्ट्री के भीतर तक पहुंच गए और चेन बंद...