सहारनपुर, नवम्बर 19 -- त्रिवेणी शुगर यूनिट देवबंद ने मंडल में सबसे पहले पैराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किया है। मिल प्रबंधन के मुताबिक पांच नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 11.31 करोड़ रुपये का भुगतान समिति के माध्यम से किसानों के खातों में भेज दिया गया है। त्रिवेणी शुगर युनिट देवबंद के उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा कि देवबंद मिल किसान हित और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति को हमेशा अग्रणी रही है। बताया कि मिल द्वारा पांच नवंबर तक खरीदे गए समस्त गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। गन्ना भुगतान करने में देवबंद मिल पूरे मंडल में सबसे उच्च स्थान पर है। बताया कि पिछले वर्ष भी मिल ने सबसे पहले किसान भाईयों के गन्ने का भुगतान किया था। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि समस्त गन्ना देवबंद मिल को ही आपूर्ति करें जिससे गन्ने का भुगतान निर्बाध रूप से...