प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ मेला सेक्टर-23 संकट मोचन मार्ग पर स्थित श्रीराधव सेवा समिति पंडाल में भक्ति और अध्यात्म की गंगा प्रवाहित हो रही है। प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. अशोक हरिवंश (भैयाजी) तेंदुआ धाम, छत्तीसगढ़ श्रद्धालुओं को लगातार पांच दिन से श्रीराम कथा और महाकुम्भ के महात्म्य का रसपान करा रहे हैं। कथा के दौरान त्रिवेणी संगम, रामायण के प्रसंगों और धर्म के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कथावाचक डॉ. अशोक हरिवंश ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का एक दिव्य अवसर है। यह सनातन परंपरा का सबसे बड़ा संगम है, जहां करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर अपने जीवन को पवित्र बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम का ...