सहारनपुर, मई 8 -- देवबंद त्रिवेणी चीनी मिल ने पेराई सत्र संपन्न होने के एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर मंडल में स्थान प्राप्त किया। जनपद में त्रिवेणी ऐसी मिल है जो खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान कर चुकी है। यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने बताया कि क्षेत्र का किसान मिल व्यवस्था एवं त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान से खुश है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल 657.79 करोड़ रुपये का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुकी है। अब चीनी मिल के पास पेराई सत्र 2024-25 का कोई भी बकाया भुगतान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...