मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- सिखेड़ा/जानसठ। सिखेड़ा में गांव जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग लिमिटेड एंड एल्को केमिकल कॉम्प्लेक्स में मजदूर की हार्ट अटैक से मौत। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। सिखेड़ा क्षेत्र के गांव धंधेड़ा निवासी 65 वर्षीय मांगेराम पुत्र चंदन पाल त्रिवेणी फैक्टरी में मजदूरी करता था। शनिवार को वह अपने घर से त्रिवेणी फैक्टरी में मजदूरी करने के लिए गया। फैक्टरी के अंदर काम करते समय अचानक हार्ट अटैक होने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...