मोतिहारी, जुलाई 3 -- रक्सौल,नगर संवाददाता । रक्सौल के गम्हरिया नहर चौक स्थित एनएच 28 ए से आदापुर के गम्हरिया बाजार तक जाने वाली त्रिवेणी नहर कैनाल का पक्कीकरण कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 38 करोड़ रुपये आंकी गई है। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्य सुलभ संपर्कता योजना के तहत कराया जाएगा। जिससे रक्सौल, आदापुर और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को जोड़ा जाएगा। पक्कीकरण कार्य से रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के गम्हरिया, रतनपुर, रघौता, हरदिया,भरवा टोला, चैनपुर, बरवाडीह, लक्ष्मीपुर पोखरिया, विश्मपुरवा,कलवारी मझरिया,अंधरा पकही, कला गम्हरिया तथा सुगौली विधान सभाक्षेत्र के मनना, बेलहिया, चम्पापुर मुसहरी,बलुआ तथा नरकटिया विधान सभा क्षेत्र के नरकटिया बाजार, सिसवनिया आदि गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि इस ...