लखनऊ, अगस्त 3 -- नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते के साथ त्रिवेणी नगर में रविवार को कुछ लोगों ने अभद्रता और मारपीट की। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। इस संबंध में नगर निगम जोन-3 के प्रभारी कैटल कैचिंग द्वारा अलीगंज थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है। नगर निगम की टीम आदर्श पुरम, त्रिवेणी नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची थी। प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर कार्रवाई कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय निवासी राजीव शुक्ला, संजीव शुक्ला और मुकेश शुक्ला मौके पर आए और उन्होंने टीम के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की और जबरन सरकारी वाहन में पहले से पकड़े गए पशुओं को छुड़ा लिया। प्रभारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त व्यक्तियों ने न केवल राजकीय कार्य में ज...