लखनऊ, अगस्त 21 -- नगर निगम लखनऊ ने शहरवासियों को गर्व का अहसास कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। त्रिवेणी नगर स्थित अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर के पास की सड़क और एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। इस प्रस्ताव को नगर निगम की 22 अगस्त को होने वाली कार्यकारिणी बैठक में रखा जा रहा है। इसी के साथ उनके घर के सामने की सड़क भी बनायी जा रही है। करीब 20 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर नालियां बनाई जाएंगी और पार्क को भी आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। महापौर सुषमा खारवाल ने कहा कि सड़क और पार्क पर शुभांशु शुक्ला का नाम अंकित करने के लिए शिलापट्ट और बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी और शहरवासियों को गौरव का अनुभव कराएगी। -- बैठक में इन प्रस्त...