महाराजगंज, अगस्त 4 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को सिसवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा नेपाल के त्रिवेणी धाम जल भरने के लिए निकले हजारों की संख्या में कांवड़िए जल भरकर रविवार को गाजे-बाजे, डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के धुन पर नाचते-गाते हुए सिसवा नगर में पहुंचे। कांवड़ियों द्वारा लगाए जा रहे बोल-बम, जय भोलेनाथ के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा और सभी लोग इस माहौल में शिवमय हो गए। नगर में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को प्रातः सभी कांवड़िए हरपुर पकड़ी घिउवहां स्थित बउरहवा बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मनोरथ कामना के लिए पूजन-अर्चन करेंगे। सिसवा नगर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव से अलग-अलग टोली में कांवड़ियों का जत्था जल भरने के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के त्रिवेणी धाम को रवाना हुआ था। वहां से रविवार की ...