नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। त्रिवेणी कला संगम में निर्देशक अरविंद गौड़ (अस्मिता थिएटर ग्रुप) के निर्देशन में 'त्रिवेणी थिएटर कक्षाओं' का नया बैच शुरू हो रहा है। यह चार महीने का सर्टिफिकेट कोर्स 15 नवंबर से 22 मार्च 2026 तक चलेगा। शनिवार और रविवार को दो दिन चलने वाली इन कक्षाओं में प्रतिभागियों को बुनियादी अभिनय कौशल, थिएटर तकनीक और मंच पर प्रस्तुति की कला सिखाई जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए कोई ऑडिशन या पूर्व अनुभव आवश्यक नहीं है। कक्षाओं का समय दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...