प्रयागराज, नवम्बर 5 -- देव दीपावली पर बुधवार को संगम नोज जन आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बना। पर्व की खुशियां को मनाने के लिए महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चे व जत्थों में युवाओं का समूह दीपदान करने को वीआईपी घाट व संगम से लेकर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचा। हर कोई त्रिवेणी तट पर दीपदान करता दिखा। सूर्यास्त के बाद असंख्य दीपों से पूरा संगम क्षेत्र जगमग हो उठा तो लेजर शो व आतिशबाजी का नजारा आकर्षित करता रहा। शाम साढ़े चार बजे ही संगम सहित बलुआघाट, गऊघाट, दशाश्वमेध घाट, नागवासुकि मंदिर के आसपास व अन्य घाटों पर आस्था उमड़ने लगी। परिजनों के साथ पर्व की खुशियां मनाने के लिए लोग दीपदान की सामग्री लेकर पहुंचे तो प्रशासन की ओर से संगम नोज पर दीपदान की व्यवस्था की गई। सूर्यास्त से पहले ही वीआईपी घाट से लेकर संगम तक रेलिंग लगाकर दीपदान की व्यवस्था हुई तो ओम नमो नार...